Earthquake in Myanmar News : म्यांमार में भूकंप से पूरे देश में तभी मच गई है। भूकंप की तीव्रता 7.2 दर्ज की गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार,शुक्रवार 28 मार्च को म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में धरती के 10 किलोमीटर की गहराई में था।
म्यांमार में ‘इमरजेंसी’ घोषित
म्यांमार की सेना ने देश के एक बड़े हिस्से में ‘इमरजेंसी’ घोषित कर दी है। सागाइंग, मांडले, बागो और मैगवे क्षेत्रों के साथ-साथ पूर्वी शान राज्य में भी इमरजेंसी घोषित की गई है।
लगातार चार बार आया भूकंप!
- पहली बार : रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2
- दूसरी बार : तीव्रता 7.0
- तीसरी बार : तीव्रता 5.0
- चौथी बार : तीव्रता 4.9
म्यांमार में ढही मस्जिद
मांडले में भूकंप से एक मस्जिद भी ढह गई। बीएनओ न्यूज के मुताबिक इसके मलबे में दबकर कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।
भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई
फिलहाल इस भूकंप में किसी के जान जाने की कोई खबर नहीं आई है। लेकिन म्यांमार में कई जगहों पर इमारतें गिरने की खबर है। म्यांमार में एतिहासिक शाही महल मांडले पैलेस के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आई है। सागाइंग टाउनशिप में एक पुल भी भूकंप में पूरी तरह नष्ट हो गया। इसके साथ ही क्यौकसे, प्यिन ऊ ल्विन और श्वेबो में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। क्षेत्रीय अधिकारियों ने संभावित नुकसानों का आकलन करने के लिए तुरंत बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है।
#BreakingNews | भूकंप के तेज झटके…कांपी धरती
➡️ म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप के तेज झटके#earthquake #Myanmar #myanmarearthquake #Thailand #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/7AgsS49u4U
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 28, 2025
बैंकॉक में आया शक्तिशाली भूकंप
म्यांमार में आए भीषण भूकंप ने न सिर्फ स्थानीय क्षेत्रों बल्कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक को भी हिला कर रख दिया है। इसकी तीव्रता 7.7 नापी गई। बैंकॉक में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों को भूकंप के झटकों के कारण इमारतें खाली करनी पड़ीं। साथ ही बैंकॉक में एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत गिरने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत भूकंप के झटके सहन नहीं कर पाई और ढह गई।
कहां था भूकंप का केंद्र ?
बता दें कि भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में था। म्यांमार के गृहयुद्ध से जूझ रहे इस देश में इस भूकंप के प्रभाव की अभी तक कोई खबर नहीं आई है। भूकंप के कारण म्यांमार में भी भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इस पर अभी कोई सही जानकारी नहीं है।
क्यों आता है भूकंप ?
बता दें कि, भूकंप तब आता है जब मौजूद टेक्टोनिक प्लेटें आपस में एक-दूसरे से टकराती है। यह ऊर्जा धरती की सतह तक पहुंचकर झटकों के रूप में धरती पर महसूस की जाती है। धरती की सतह कई प्लेटों से बनी है, जो लगातार बहुत धीमी गति से हिलती रहती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो भूकंप आता है। इसके अलावा जब ज्वालामुखी फटता है, तो उसके अंदर की गैसें और मैग्मा बाहर निकलते हैं। तब भी भूकंप की संभावना होती है। पहाड़ों से बड़ी चट्टानें गिरने या ग्लेशियरों के टूटने से भी भूकंप जैसे झटके महसूस किए जा सकते हैं।