Bigg Boss 18 News : सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 18) का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि देशभर का मीडिया घरवालों से मिलेगा और उनसे कई सवाल करेगा। बिग बॉस हाउस में मीडिया राउंड हमेशा से काफी मजेदार रहा है। क्योंकि इसमें मीडिया वो सवाल भी करती जो कई बार खुद सलमान खान भी कंटेस्टेंट से नहीं कर पाते हैं।
बिग-बॉस के घर में मीडिया की एंट्री
नए प्रोमो वीडियो में मीडिया विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और ईशा सिंह (Eisha Singh) को घेरते हुए नजर आए। विवियन डीसेना को उनके इमैजिनरी क्राउन के लिए घेरा गया वहीं एक पत्रकार ने ईशा को सीधे तौर पर चुगली आंटी कह दिया। बिग बॉस हाउस के अपकमिंग एपिसोड में रजत दलाल, करणवीर मेहरा और चुम तक सभी को ऐसे सवालों का सामना करते देखा जा सकता है जिनके जवाब क्या होंगे यह हर कोई जानना चाहता है।
Tomorrow Promo: Media Press Conference
Media called Eisha a Chugli Auntypic.twitter.com/QBHGmvLT6z
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 12, 2025
विवियन का मीडिया से हुआ सामना
एक पत्रकार ने विवियन डीसेना से सवाल पूछते हुए कहा हमें लगा कि विवियन बहुत बड़ा धमाका करेगा, लेकिन असल में वह ऐसा नहीं कर पा रहा है। रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए “मैंने वही किया जो मुझे सही लगा।” दूसरे रिपोर्टर ने विवियन पर फिर निशाना साधा और पूछा कि आप घर के लाडले हो? तो विवियन ने पलटवार करते हुए कहा- आपका लाड़ला हूं कि नहीं? तीसरे रिपोर्टर ने कहा- भाई आप नहीं बन पा रहे हो। क्योंकि आपजहां पर खड़ा होना चाहिए वहां पर खड़े नहीं होते हो। आपको क्या लगता है लोग आपके लिए वोट करेंगे क्योंकि आपको तो आपके लिए स्टैंड लेना नहीं आता है। अगर टाइटल मिल भी गया तो जस्टिफाई कैसे करेंगे। इस सवाल का जवाब विवियन क्या देंगे ये बड़ा ही मजेदार रहेगा।
ईशा सिंह को मिला ‘चुगली आंटी’ का टैग
एक रिपोर्टर ने ईशा सिंह से सवाल करते हुए कहा ” आप स्क्रीन पर बहुत ग्लैमरस और मॉर्डन दिखती हैं, लेकिन आपकी सोच बहुत ही पिछड़ी और पैट्रिएकल है। दूसरी रिपोर्टर ने ईशा से पूछा कि आपका क्या नाम रखें हम? चुगली आंटी? वहीं तीसरे रिपोर्टर ने पूछा कि आपका इस शो में क्या कॉन्ट्रिब्यूशन है। एक रिपोर्टर ने चुम दरंग से पूछा कि चुम हम सभी को लग ‘रहा है कि अगर करणवीर आपके साथ नहीं होते तो आप यहां नहीं बैठी होतीं। इस सवाल पर चुम का क्या जवाब रहेगा यह जानने का फैंस को इंतजार रहेगा।