Bihar News : आरजेडी सुप्रीमो लाल प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर के अपमान का वीडियो वायरल होने के बाद अब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने लालू यादव को नोटिस भेज दिया है। साथ ही SC कमीशन ने 15 दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है। इसके अलावा स्पष्टीकरण नहीं देने पर एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही गई है।
लालू प्रसाद की बढ़ी मुश्किलें
दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव का 11 जून को जन्मदिन था। राजद परिवार ने आरजेडी सुप्रीमो का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया था। लालू यादव के जन्मदिन से जुड़े हुए कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। लालू यादव के जन्मदिन पर चांदी के तलवार से केक काटने का मामला भी तूल पकड़ा था।
बाबा साहेब के अपमान पर बवाल
अब एक बार फिर लालू यादव का जन्मदिन विवादों में आ गया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक शख्स ने उन्हें बाबा साहेब की तस्वीर भेंट की थी। उस दौरान जब उसने लालू यादव के साथ फोटो खिचाया, तो बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर पैरों के पास नजर आई। वीडियो वायरल होने के बाद मामला बढ़ता चला जा रहा है। एक तरफ जहां बीजेपी उन पर हमलावर है। तो दूसरी तरफ राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है।
लालू यादव के खिलाफ नोटिस जारी
नोटिस में लिखा गया है कि “आप अपने जन्म दिन के अवसर पर संविधान निर्माता, बाबा साहब डॉ० भीम राव आंबेडकर जी का फोटो का अपमान किया है, जो सोसल मिडिया पर लगातार देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि डॉ० भीम राव अम्बेदकर साहब का अपमान से किसी एक वर्ग हीं नहीं पुरे देश के सम्मान को ठेस पहुंचा है। अतः 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण दें और बतायें कि क्यों नहीं आप पर अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत् आप पर मुकदमा दर्ज किया जाय।”
अब देखना होगा कि इस मामले पर आरजेडी कैसे जवाब देती है। बिहार के चुनावी साल में हर एक छोटे बड़े मुद्दे को भुनाने में हर राजनीतिक दल लगा हुआ है।