Chandigarh Mayor Chunav 2025 : हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज गुरूवार, 30 जनवरी को मेयर चुनाव हुआ। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ा था। हालांकि दोनों को भारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हरप्रीत कौर बबला की जीत हुई है। भाजपा अकेले चुनावी मैदान में उतरी थी।
BJP को मिली जीत
बता दें कि यह चुनाव हाई कोर्ट से रिटायर हो चुके जज जय श्रीठाकुर की निगरानी में यह चुनाव हुआ। दरअसल ये चुनाव गुप्त मतदान के जरिए कराया जा रहा था। लेकिन बाद में बैलेट के जरिए यह चुनाव हुआ। आप की मेयर पद की उम्मीदवार प्रेमलता को 17 वोट मिले। जबकि भाजपा के मेयर पद की उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला को 19 वोट हासिल हुए।
बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोट
गौरतलब हो कि चंडीगढ़ के नगर निगम के मेयर पद के चिनाव करीब 30 जनवरी 11 शुरू हुए थे। इस मतदान की शुरुआत चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने वोट डालकर की। फिर एक-एक कर सभी पार्षदों ने वोट डालें। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोट की है।