जनतंत्र टीवी: नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ सरकारी कंपनी एलआईसी ने आईपीओ का इश्यू प्राइज 949 रूपए तय किया है जो इश्यू प्राइज का अपर बैंड है और वो तारीख भी आ गयी है जिसका निवेशकों को लम्बे समय से इंतजार था! 16 मई निवेशकों के लिए उत्सव का दिन है क्योंकि निवेशकों के खातें में उनके शेयर की रकम वापस आ जाएगी, हालाँकि निराश करने वाली खबर ये है कि रूस -यूक्रेन का प्रभाव इस बाजार को काफी प्रभावित भी कर रहा है! जिस कारण आईपीओ पिछली बार से तीन गुना कम सब्सक्राइब हुआ है!
क्या घट रहा है ग्रे मार्केट प्रीमियम
यही नहीं दूसरी डराने वाली खबर यह है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम भी घट रहा है! यह खबर निवेशकों के लिए बेहद चिंताजनक है! आपको बता दें ग्रे मार्किट प्रीमियम इश्यू बेस प्राइज के अपर बैंड से 25 रूपए नीचे ट्रेंड कर रहा है! बढ़ती महंगाई और रूस -यूक्रेन युद्ध के बीच बाजार पहले से प्रभावित है! एलआईसी के लिस्ट होने के बाद बाजार में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है! एलआईसी पॉलिसी धारकों के अलावा एलआईसी के कर्मचारियों को भी शेयर की खरीद पर विशेष छूट का प्रावधान रखा गया है! हालांकि एलआईसी को लेकर लोगो में इसके प्रति सकारात्मक भाव देखा जा रहा है!

यह भी पढ़े:-https://www.jantantratv.com/wp-admin/post.php?post=91957&action=edit
ज्ञात हो कि एलआईसी के बाजार में जारी किये शेयरों से सरकार को 21 हजार करोड़ रूपये का मुनाफा होगा! जिसे देखते हुए सरकार के अन्य विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे! सरकार चाहती है कि एलआईसी के शेयरों से आम आदमी को भी फायदा होना चाहिए! यही कारण है कि शेयरों का रेट भी कम रखा गया है!