Ceasefire violation News : भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध शनिवार 5 बजे खत्म हो गया। दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई थी, लेकिन इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान ने फिर गोलाबारी की। शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए LOC पर भारी गोलीबारी की। वहीं संदिग्ध ड्रोन भी गुजरात और कश्मीर के बारामूला में नजर आए।
पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा तोपखाने से गोलाबारी की गई है। वहीं कश्मीर के बारामुला पर ड्रोन अटैक हुआ है। पाकिस्तान ने जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सरकार ने बीएसएफ को पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है। इन घटनाओं के बाद जम्मू के कई इलाके में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया।
“भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही” – विक्रम मिस्री
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।”
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है। इसकी जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे। दोनों देशों के समझोते पर अमेरीका ने खुशी जताई थी।