IED Explosion in Narayanpur : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) में लोहे की खदान में विस्फोट हो गया। इस धमाके में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं एक मजदूर के घायल होने की सूचना है। दोनों को नारायणपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। फिलहाल घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी पुलिस ने खुद दी है।
लोहे के खदान में हुआ विस्फोट
पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि “यह धमाका राजधानी रायपुर से लगभग 350 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमदई घाटी लौह अयस्क खदान में सुबह 10 बज कर करीब 45 मिनट पर हुई। मजदूर खदान में काम कर रहे थे तभी दो मजदूर दिलीप कुमार बघेल और हरेंद्र नाग अनजाने में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आ गए। बम में धमाका हो गया और वह घायल हो गए।”
एक मजदूर की हुई मौत
अधिकारियों ने बताया कि “दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दो मजदूरों में से एक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। नवंबर 2023 में भी इसी तरह की घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई थी।”