Donald Trump Death Threat : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को फ्लोरिडा के शैनन एटकिंस ने जान से मारने की धमकी दी है। शैनन एटकिंस को ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया गया है। एटकिंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई धमकी भरे पोस्ट किए थे। सभी पोस्ट में उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को निशाना बनाया था।
ट्रंप को मिली जान से मारने की धमकी
द सन यूएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शैनन एटकिंस के फेसबुक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से एक दिन पहले पोस्ट में लिखा था “अमेरिका को बचाने के लिए सिर्फ एक गोली चलाने की जरूरत है।” इसी पोस्ट के आधार पर पुलिस ने शैनन एटकिंस को गिरतार कर लिया।” उन्हें शुक्रवार को फ्लोरिडा के पाम बीच के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से कोकीन के तीन बैग भी बरामद हुए हैं। यह मामला FBI और सीक्रेट सर्विस के लिए काफी संवेदनशील है। क्योंकि पिछले साल भी ट्रंप को दो बार जान से मारने की धमकी मिली थी। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान उनपर जानलेवा हमला भी हुआ था। उस समय गोली उनके कान के पास से छूकर निकल गई।
शैनन एटकिंस के धमकी भरे पोस्ट
सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट पर शैनन एटकिंस ने कहा कि “वह मजाक कर रहा था। “उनके इस जवाब पर उन्होने कहा “यह कोई मजाक नहीं है। आज के समय में इस तरह की बातें करना बेहद खतरनाक हो सकता है। पुलिस ने कई अन्य पोस्ट भी देखें, जिनमें से एक में लिहा था कि “इतिहास खुद को दोहराता है। हमारे यहां सैलून से किसी की हत्या नहीं हुआ है।” धमकी देने के अलावा शैनन एटकिंस पर ड्रग रखने का आरोप है।