Mahakumbh Mela 2025 : समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर-प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार, 26 जनवरी को प्रयागराज के संगम में स्नान किया। महाकुंभ में स्नान के बाद उन्होंने ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ मेले में एक शिविर में स्थापित मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। उनके इस दौरे को लेकर उत्तर-प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने तंज कसते हुए कहा “देर आए दुरुस्त आए।”
संगम में स्नान करने पहुंचे अखिलेश यादव
संगम में स्नान करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि “आज गणतंत्र दिवस के मौके पर मुझे संगम में 11 डुबकी लगाने का मौका मिला। हमने भगवान से कामना की है कि “लोगों के बीच सौहार्द एवं सद्भाव बना रहे।” अखिलेश यादव ने आगे कहा कि “महाकुंभ बहुत बड़ा आयोजन है। जब सपा सरकार थी तब हमें महाकुंभ आयोजित कराने का मौका मिला था। तब हमने काफी कम संसाधन में महाकुंभ का आयोजन किया था। यहां तीन नदियां मिलती हैं- गंगा, यमुना और सरस्वती, जो हमें प्रेरणा देती हैं कि हमें मिलकर रहना चाहिए।”
केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज
इस दौरान उत्तर-प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज करते हुए एक्स पर कहा, “अखिलेश यादव जी, देर आए दुरुस्त आए। हरिद्वार में गंगा स्नान और महाकुंभ स्नान के बाद उम्मीद है कि अब आस्था को चोट पहुंचाने वाले बयानों से बचेंगे. उन्होंने कहा कि महाकुंभ की विशेषता अनेकता में एकता है। जो सपाई और कांग्रेसी अब भी महाकुंभ को लेकर मानसिक और दृष्टि दोष से ग्रसित हैं, वे इलाज कराएं या न कराएं, पर महाकुंभ स्नान जरूर करें।”
अखिलेश यादव ने हरिद्वार में लगाई थी डुबकी
गौरतलब हो कि मकर संक्रांति के अवसर पर अखिलेश यादव ने हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाई थी। इस महीने की शुरुआत में जब अखिलेश यादव से महाकुंभ जाने के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि “कुछ लोग महाकुंभ पुण्य पाने के लिए गंगा में स्नान करने जाते हैं, तो कुछ लोग दान देने जाते हैं और कुछ अपने पापों को धोने जाते हैं। हम पुण्य और दान के लिए प्रयागराज के महाकुंभ जाएंगे।”