Delhi Assembly Session: आज मंगलवार, 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhansabha) के पहले सत्र का दूसरा दिन है। दिल्ली विधानसभा में आज कैग (CAG) की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस रिपोर्ट को लेकर दिल्ली विधानसभा में खूब सारे हंगामे के आसार है। दरअसल, सीएजी की इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया है। यह मुख्यमंत्री आवास ‘6 फ्लैग स्टाफ रोड’ पर स्थित है। भाजपा इस मुद्दें को लेकर लगातार आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते रहे हैं।
आज पेश होगी CAG रिपोर्ट
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बंगले को आलिशान बनाने के लिए नियमों का उल्लंघन हुआ है। ऑफिस और स्टाफ ब्लॉक को भी इस आवास में शामिल किया गया। बता दें कि भाजपा हमेशा से आरोप लगाती आई है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने कैग रिपोर्ट को कभी विधानसभा में पेश नहीं होना दिया। इस रिपोर्ट को छुपाने के लिए जानबूझ कर ऑडिट में देरी की गई है।
भाजपा का आप पर निशाना
इसे लेकर भाजपा ने कोर्ट में भी दरवाजा खटखटाया था। सीएम रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही ऐलान किया था कि कैग की रिपोर्ट विधानसभा पटल पर पेश की जाएगी। बीजेपी दिल्ली के सीएम आवास को ‘शीशमहल’ कहकर बुलाती है। CAG की रिपोर्ट में मुख्यमंत्री आवास की मरम्मत से जुड़े कई मुद्दे शामिल है। साल 2020 में यह प्रोजेक्ट 7.61 करोड़ रुपये पर मंजूर किया गया था, लेकिन अप्रैल 2022 तक इसमें 33.66 करोड़ की लागत लग गई।