Delhi Vidhansabha Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Election 2025) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनावी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है। तीनो पार्टियां मैदान पर उतर कर एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ है आम आदमी पार्टी जो अपनी सत्ता बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।
वहीं भाजपा जो दिल्ली की सत्ता से काफी समय से दूर है। अब 28 सालों बाद वह दिली की कुर्सी अपने नाम करना चाहती है। वहीं कांग्रेस जो फिलहाल चुनावी मैदान से थोड़ी पीछे चल रही है। लेकिन जीत के सपने देखना उसने भी छोड़ा नहीं है।
आप उम्मीदवारों से भरा पर्चा
5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को आने वाले नतीजे बताएंगे कि जनता ने किसपर अपना आशीर्वाद बरसाया है। फिलहाल इस समय नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) , सीएम आतिशी (Atishi) अपना नामांकन दर्ज कर चुके हैं। वहीं आज पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय नामांकन दर्ज करने वाले हैं। भाजपा की तरफ से भी आज अनिल गोयल और हरीश खुराना नामांकन भरा है।
मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा से दर्ज किया नामांकन
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia )ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा “आज जंगपुरा विधानसभा सीट से मैंने नामांकन दाखिल किया है। जंगपुरा से विधायक चुने जाने पर मैं यहां की जनता का सुख-दुख में साथ दूं। उनके भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए योगदान करूं। इस भावना के साथ मैंने नामांकन दाखिल किया है।अरविंद केजरीवाल के पास गिनाने के लिए बहुत काम हैं। दिल्ली के लिए एक विज़न है। लेकिन कांग्रेस और भाजपा के पास अरविंद केजरीवाल को गाली देने के अलावा न कोई विज़न है, न कोई नेता है…” बता दें कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है।