Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में चुनावी सरगर्मी तेज है। दिल्ली में मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच तगड़ा है। हर पार्टी अपना-अपना कार्ड दिल्ली में खेल रही है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा खुलासा किया है।
रमेश बिधूड़ी हो सकते हैं भाजपा का चेहरा
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ऐसा बताया जा रहा है कि एक-दो दिनों में औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी के नाम का ऐलान (भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में) कर दिया जाएगा। मैं रमेश बिधूड़ी को भाजपा के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बनने के लिए बधाई देना चाहता हूं…मैं दिल्ली की जनता की ओर से मांग करता हूं कि रमेश बिधूड़ी बताएं कि उन्होंने 10 साल सांसद के तौर पर दिल्ली के लिए क्या-क्या काम किए हैं? वो जनता को बताएं कि उनका दिल्ली को लेकर क्या विजन है?…”
#Live | दिल्ली : अरविंद केजरीवाल LIVE
➡️ “भाजपा और आप के सीएम कैंडिडेट की सार्वजनिक डिबेट होनी चाहिए”@AamAadmiParty @ArvindKejriwal #BJPVSAAP #DelhiElection2025 #jantantratv #breakingnews pic.twitter.com/r2r92vmV2I
— Jantantra Tv (@JantantraTv) January 11, 2025
“रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने दिया इनाम “
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “जब बीजेपी औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी को अपना CM उम्मीदवार घोषित कर दे, तब वह सारे देश की मीडिया और जनता के सामने AAP के CM उम्मीदवार के रूप में मुझसे बहस करें। इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और संजय सिंह भी ऐसा दावा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह बिधूड़ी को उनकी पार्टी का सबसे ‘अधिक गाली-गलौज करने वाला’ नेता होने का ‘इनाम’ है।”
बता दें, रमेश बिधूड़ी हाल में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और आतिशी के विरूद्ध टिप्पणी कर विवादों में घिर गए हैं। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे। रमेश बिधूड़ी कालकाजी से भाजपा के उम्मीदवार हैं।