Delhi Vidhansabha Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। चुनाव की हलचल के बीच आज 9 जनवरी, गुरूवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाक़ात करने पहुंचे। मुख्य चुनाव आयुक्त से इस मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) की शिकायत की है। पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली की CM आतिशी और सांसद संजय सिंह भी चुनाव आयोग पहुंचे।
“परवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की जाए” – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejirwal) ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी दी। इस चिट्ठी में उन्होंने मुख्य तौर पर भाजपा से नई दिल्ली के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत की है। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि “प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुले में 1100 रु बांट रहे हैं। साथ ही चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं।” साथ ही केजरीवाल ने यह भी मांग की कि “परवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की जाए।”
#Live | दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल
➡️BJP नेता परवेश वर्मा की शिकायत
➡️ CM आतिशी भी रहीं मौजूद @ArvindKejriwal @AamAadmiParty @NamitTyagii #atishi #BJPVSAAP #jantantratv #delhinews #DelhiElection2025 #breakingnews pic.twitter.com/hWkiMQba1p
— Jantantra Tv (@JantantraTv) January 9, 2025
प्रवेश वर्मा पर हमलावर आप
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (AAP) प्रवेश वर्मा पर लगातार निशाना साध रही है। आप का आरोप है कि “भाजपा नोट के बदले वोट का गेम खेल रही है। आने वाले समय में दिल्ली के चुनाव में और भी हलचल देखने को मिलने वाली है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होगा। सभी 70 सीटों पर एकसाथ वोट डाले जाएंगे। 8 फरवरी को दिल्ली के चुनावी नतीजों की घोषणा की जाएगी।