Delhi Election Result News : दिल्ली विधानसभा चुनावों के नीतेजे की घोषणा आज शनिवार, सुबह 8 बजे से की जा रही है। शुरूआत में ही रुझानों में भाजपा ने अपनी बढ़त बना ली है। वहीं आम आदमी पार्टी भी रुझानों में ज्यादा पीछे नजर नहीं आ रही है। दिल्ली में नतीजे कभी भी पलट सकते हैं। ऐसे में मुस्लिम वोटर्स का झुकाव किस तरफ है?, यह एक बड़ा सवाल उठ रहा है। इस बार दिल्ली विधानसभ चुनाव में मुस्लिम वोटर्स ने जमकर वोटिंग की है।
ओखला के रुझान में आप आगे
आम आदमी पार्टी ओखला विधानसभा सीट को अपने लिए सुरक्षित सीट मानती रही है। यह मुस्लिम बहुल इलाका है। लेकिन इस बार ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने शिफा-उर-रहमान को यहां से मैदान में उतारा है। अब देखना होगा कि आप के अमानतुल्लाह खान जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं।
आप प्रत्याशी चल रहे आगे
बता दें कि ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं। वहीं एआईएमआईएम के शिफ़ा उर्रहमान खान उनसे पीछे चल रहे हैं। भाजपा प्र्तयशी मनीष चौधरी का इस सीट से जीतना थोड़ा मुश्किल होता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल ओखला सीट पर मुकाबला अमानतुल्लाह खान और शिफ़ा उर्रहमान खान के बीच दिलचस्प होता जा रहा है।