PM Modi to visit US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर फ्रांस जाने वाले हैं। वह 10-12 फरवरी तक फ्रांस के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी यहां एआई शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। इस सम्मलेन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति और चीन के उप प्रधानमंत्री समेत कई देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भाग लेंगे।
पीएम मोदी का फ्रांस दौरा
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगें। वह यहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से आयोजित डिनर में शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि ” यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर जाने वाले हैं।ट्रंप के शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा।
अमेरिका भी जाएंगे पीएम मोदी
गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने 2017 और 2019 में अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान भी ट्रंप ही राष्ट्रपति थे। हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। पीएम मोदी अपने फ्रांस के दौरे पर एआई एक्शन समिट में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इंडिया फ्रांस सीईओ फोरम को 11 फरवरी 2025 एक साथ संबोधित करेंगे।