Kapil Sibal On Delhi Polls : दिल्ली में 70 विधानसभा पर सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है और सभी लोग इस चुनाव में बढ़ कर हिस्सा ले रहे है। सुबह से ही दिल्ली के हर एक मतदान केंद्र पर लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिल रही है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से लेकर राहुल गांधी तक सभी लोगों ने अपने वोट डाला है। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।
“प्रत्येक नागरिक को मतदान करना चाहिए” – कपिल सिब्बल
दिल्ली के हर एक पोलिंग बूथ पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है और वहीं जब राज्यसभा सदस्य और सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने आज मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करने के दौरान लोकतंत्र की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि “संदेश बिल्कुल सरल है, कि इस देश के प्रत्येक नागरिक को आना चाहिए और मतदान करना चाहिए। क्योंकि यदि आप एक समुदाय में रहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करने के लिए भाग लेना चाहिए कि जिस व्यक्ति या पार्टी को आप वोट दे रहे हैं वह समुदाय की सेवा करता है।”
“भारत अभी शिक्षित भी नहीं” – कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि “यदि आप वोट नहीं देते हैं, तो आप सरकार को दोष नहीं दे सकते। यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मैंने किसी को कहते हुए सुना – विकसित भारत के लिए वोट करें। मुझे लगता है कि भारत तभी विकसित होगा जब वह शिक्षित होगा। भारत अभी शिक्षित भी नहीं है। यह किसी के लिए सही नहीं है अधिकारी ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस समय यह प्रचार के समान है। जब तक चुनाव आयोग खुद कदम नहीं उठाता, हमारी राजनीति में जो शुचिता होनी चाहिए, वह धूमिल रहेगा। इसलिए, यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है”
कौन बनेगा दिल्ली का सीएम?
आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सभी पार्टीयों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगाई है। मतदान आज शाम 6 बजे तक जारी रहेगा और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे और देखना यह होगा की दिल्ली की जनता किस पर भरोसा जताती है और किसको दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाती है?