Mahakumbh Stampede News : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मची भगदड़ पर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया सामने आई है। धीरेंद्र शास्त्री ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा “यह घटना बेहद दुखद है, अकल्पनीय और हृदय विदारक है। इसके पीछे जरूर किसी का हाथ है। जो हिंदू धर्म की छवि बिगड़ना चाहते हैं।”
बाबा बागेश्वर की श्रद्धालुओं से ख़ास अपील
बाबा बागेश्वर ने श्रद्धालुओं से एक ख़ास अपील भी की है। उन्होंने कहा कि “हम सभी हनुमान जी से प्राथना करते हैं, इस घटना पर राजनीति करने वालों को बुद्धि दें। लाशों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। भगदड़ की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा चुका है। हम सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वह महाकुंभ आएं तो संयम के साथ डुबकी लगाएं। अपना ख्याल रखें और अराजकता ना फैलाएं।”
“उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई” – धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि “इस देश में प्रतिदिन लोग मर रहे हैं। कुछ दवा के बिना मर रहे हैं तो कुछ स्वास्थ्य व्यवस्था के बिना। जो घटना हुई वह निंदनीय है। लेकिन ये महाप्रयाग है मौत सबकी आएगी। लेकिन अगर कोई गंगा किनारे मरेगा, तो वो मरेगा नहीं उसे मोक्ष मिलेगा। उन्होंने आगे कहा “यहां मरा नहीं है कोई, हां असमय चले गए तो दुख है, लेकिन जाना तो सबको है। कोई पहले मरेगा, तो कोई बाद में। यहां जो लोग मरे हैं, उनकी मौत नहीं हुई है, उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई है।