Pakistan News : पाकिस्तान के जैकोबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा धमाका हो गया है। इस विस्फोट के कारण जाफर एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से उतर गई हैं। यह ट्रेन पेशावर के क्वैटा जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, धमाके की वजह से रेलपे पर तीन फुट से चौड़ा गड्ढा बन गया। साथ ही करीब छह फुट लंबी पटरियां पूरी तरह से तबाह हो गई हैं। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर जांच में जुटी हुई हैं।
An explosion occurred on the railway track near Jacobabad, Balochistan province causing four coaches of the Jaffar Express to derail. The train was en route from Peshawar to Quetta. According to police, the blast left a 3-foot-wide crater on the track, and around 6 feet of the… pic.twitter.com/ltXbrEUwdt
— Abdullah Jan Sabir (@AbdullahJanSab1) June 18, 2025
रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा धमाका
समा टीवी के मुताबिक, यह धमाका इतना तेज था कि कोचों के पहिए उखड़ चुके हैं। शुरूआती रिपोर्टों में बताया गया है कि “इस हादसे में यात्री काफी घायल हो गए हैं। हालांकि अभी तक किसी की मौत की जानकारी सामने नहीं है। राहत और बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।”
जैकोबाबाद के पास जाफर एक्सप्रेस पर हुए धमाके से लोगों के मन में एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। यह ट्रेन पहले भी कई बार हमलों का शिकार हो चुकी है। बलूचिस्तान रेल यात्राएं को लेकर असुरक्षित माना जाता है। क्योंकि यह क्षेत्र काफी समय से अलगाववाद, हिंसा और सेना के खिलाफ विद्रोह से जूझ रहा है।
पहले भी हो चुका है हमला
इससे पहले मार्च में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। उस दौरान ट्रेन में 350 यात्री मौजूद खे। पाकिस्तानी सेना ने बड़ी मुश्किल से पाकिस्तान के सैनिकों को मार गिराया था। हालांकि, इस दौरान 35 बंधकों की मौत हो गई थी। यह खुद पाकिस्तान की सेना ने कबूल किया था।