Sachin Tendulkar News : भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को BCCI ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने का ऐलान किया है। बीसीसीआई वार्षिक समारोह में शनिवार 1 फरवरी को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को इस अवॉर्ड से सम्मानित करेगा। सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक टेस्ट और वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है।
सचिन को मिलेगा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले हैं। जो क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक है। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 18,426 रनों के अलावा 15,921 टेस्ट रन भी बनाए हैं। उन्होंने अब तक कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। सचिन तेंदुलकर से पहले पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और पूर्व दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
2011 विश्व कप विजेता टीम का थे हिस्सा
गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर 2011 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। उस समय उनका मुकाबला कर पाना काफी मुश्किल हो जाता था। उनकी बल्लेबाजी देख लोगों की धड़कने थम जाती थी। दुनियाभर के दिग्गज गेंदबाज से कह चुके हैं कि सिर्फ सचिन तेंदुलकर को आउट करना काफी मुश्किल होता था।