PM Modi Mauritius Visit : प्रधानमंत्री मोदी आज मंगलवार, 11 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे हैं। यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान वह मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
साथ ही मॉरीशस पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम भी मौजूद थे। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के दौरे पर जानकारी देते हुई कहा “प्रधानमंत्री मोदी 11 और 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। प्रधानमंत्री ने आखिरी बार 2015 में मॉरीशस का दौरा किया था। अपने इस दौरे में पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।”
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने दी थी जानकारी
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने संसद को सम्बोधित करते हुए कहा था कि “मुझे सदन को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस आ रहे हैं।”