Chaitanya Baghel News : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनपर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। दरअसल ईडी ने कल चैतन्य बघेल के घर छापा मारा था। छापेमारी के बाद ईडी ने चैतन्य को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है।
भूपेश बघेल के बेटे से आज होगी पूछताछ
छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले में ईडी आज मंगलवार, 11 मार्च को उनसे पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक अगर ईडी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई तो गिरफ्तार भी कर सकती है। कल सोमवार, 10 मार्च को शराब घोटाला मामले में भूपेश बघेल के बेटे और पूर्व सीएम के ठिकानों पर छापेमारी की। बघले के अवासा से ईडी ने दस्तावेज और 30 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। ईडी की छापेमारी के दौरान भूपेंद्र भघेल के घर के बाहर उनके समर्थक जमकर हंगामा करते रहे। ईडी की टीम जब आवास से बाहर आई तो उनके समर्थकों ने उन्हें घर लिया। छापेमारी सुबह करीब सात बजे शुरू हुई थी।
शराब घोटाले मामले में ईडी की पूछ्ताछ
ईडी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी को काफी समय से यह संदेह था कि चैतन्य बघेल शराब घोटाले के कारण आय से अधिक संपत्ति है। ईडी ने पहले कहा था कि “छत्तीसगढ़ शराब ‘घोटाले’ के कारण राज्य के राजस्व को ‘भारी नुकसान’ हुआ है। इस घोटाले से 2,100 करोड़ रुपये प्राप्त हुए था। यह कमाई शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेब में गई। ईडी के अनुसार, कथित शराब घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ था।