Delhi Election 2025 News : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक चरण में 70 सीटों पर मतदान हुआ। इस बार दिल्लीवालों ने घरों से निकलकर मतदान किए। इस बार दिल्ली 60 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान सामने आने के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलते दिखाई दे रहा है। एग्जिट पोल में यहां तक दवा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद नई दिल्ली सीट से हार सकते हैं।
आप और भाजपा में कड़ी टक्कर
सामने आए एग्जिट पोल में कई बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। एजेंसियों के अनुसार नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। JVC एजेंसी के एग्जिट पोल के मुताबिक अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से हार रहे हैं। वो भी करीब 20 हजार वोटों के अंतर से हार सकते हैं। नई दिल्ली सीट दिल्ली विधानसभा की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। यह सीट अक्सर दिल्ली को नया मुख्यमंत्री देती रही है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उतारा है। वहीं कांग्रेस से संदीप दीक्षित हैं।
8 फरवरी को साफ़ होगी दिल्ली की तस्वीर
आम आदमी पार्टी सभी एग्जिट पोल्स में पिछड़ती नजर आ रही है। आप ने एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को गलत बता दिया है। आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि “एग्जिट पोल हमेशा से ही आप के लिए गलत साबित हुए हैं। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। हमने हर बार स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है। मैं सभी से कहना चाहती हूं कि 8 फरवरी का इंतजार करें, अरविंद केजरीवाल जी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।” एग्जिट पोल्स चाहे जो कहें लेकिन 8 फरवरी को जब दिल्ली चुनाव के नतीजे आएंगे, तब असली तस्वीर सामने आएगी।