Delhi Police News: दिल्ली पुलिस ने एक और पाकिस्तानी जासूस को पकड़ लिया है। जासूस का नाम आसिम है जो कासीम का भाई है। इन दोनो भाईयों के तार ISI से जुड़े हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आसीम को हिरासत में ले लिया है। असीम से पूछताछ की जा रही है।
राजस्थान से पकड़ा गाया पाकिस्तानी जासूस
ISI के एजेंट कासीम को कुछ दिनों पहले राजस्थान के डिग में पकड़ा गया था। अब कासीम के भाई असीम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डिटेन कर लिया है। असीम को राजस्थान से हिरासत में लिया है। क्योंकि असीम पर भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने का शक किया जा रहा है।
ISI से कैसे जुड़े दोनों भाईयों के तार?
कासिम से पूछताछ के आधार पर ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम असीम की तलाश कर रही थी। अब असीम भी हिरासत में ले लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। असीम ही ISI के हैंडलर्स को सीक्रेट जानकारी पहुंचा रहा था। इसके अलावा ये अलवर के आर्मी स्टेशन की भी रेकी करता था। आर्मी की गाड़ियों की मूवमेंट की तस्वीरें खींचने से लेकर उनके हर मूवमेंट को ये नोट कर रहा था। असीम पिछले करीब 4 साल से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था।
दिल्ली पुलिस निकालेगी असीम का डाटा
स्पेशल सेल ने अब असीम के फोन के डेटा को रिट्रीव कराने के लिए लैब में भेजा है, ताकि असीम की व्हाट्सएप चैट और डेटा निकाला जा सके। इससे ये पता लगाया जा सकेगा कि असीम ने पाकिस्तान में अपने हैंडलर को क्या-क्या जानकारी भेजी थी।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत नें बढ़ाई सुरक्षा-व्यवस्था
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुलिस विभिन्न शहरों से पाकिस्तान से जुड़े जासूसों को गिरफ्तार कर रही हैं। इसी क्रम में सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में राजस्थान से कासिम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। कासिम फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में है और उससे पाकिस्तान से जुड़े कनेक्शन को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है।