Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। देश की पहली नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई बड़े नेताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। दिल्ली में आज सुबह से पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर मतदान किया।
मतदान पर बोले मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “दो बार उनकी(AAP) प्रचंड बहुमत की सरकार बनी लेकिन तब भी दिल्ली को सिर्फ परेशानियां और भ्रष्ट नेता ही मिले… लोगों के सपने यमुना जी में डूब गए… आज लोग बदलाव की भावना के साथ निकल रहे हैं। लोगों में उत्साह है और लोग डबल इंजन सरकार के पक्ष में हैं… दिल्ली के लोगों का अरविंद केजरीवाल से विश्वास उठ चुका है…”
मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग किया मतदान
AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए वोट देने आया हूं। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करूंगा कि वे अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए, अपने परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए, दिल्ली में बिजली और पानी के लिए वोट करें। ऐसी सरकार चुनें जो सबके लिए काम करे, ऐसी सरकार नहीं जो इधर-उधर की बातें और गुंडागर्दी करे।”
“दिल्ली वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी” – स्वाति मालीवाल
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान किया। मतदान के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें। दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी। बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो।”
रमेश बिधूड़ी ने किया मतदान
कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, “दिल्ली का विकास एक राष्ट्रीय राजधानी के तौर पर हो। जैसे आज भारत दुनिया में पहचाना जा रहा है उसकी राजधानी दिल्ली भी उसी प्रकार की होनी चाहिए।पीएम मोदी चाहते हैं कि जैसे देश का विकास हो रहा है वैसे ही दिल्ली का भी विकास हो इसलिए मैं दिल्ली के सभी भाई-बहनों से अपील करता हूं कि वे दिल्ली के विकास के लिए वोट डालें…”
दिल्ली की सीएम आतिशी ने डाला वोट
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा, “मैंने कालका मैया का आशीर्वाद लिया है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग धर्मयुद्ध में काम, सच्चाई, अच्छाई को अपना वोट जरूर देंगे।”
उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने किया मतदान
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने अपनी पत्नी के साथ आर एन मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव है। यह लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक जो मतदाता है, उसके लिए मतदान करना ज़रूरी है। मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है, इसलिए बड़ी संख्या में मतदान करें…”
प्रवेश वर्मा ने दिल्लीवालों से मतदान की अपील की
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, “इस बार दिल्ली की जनता विकास के लिए वोट कर रही है, प्रधानमंत्री मोदी के विजन को दिल्ली में लाने के लिए वोट कर रही है। मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि वे जरूर वोट करें…”