Rakhi Sawant Marriage : राखी सावंत अपनी शादी को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। अब एक बार फिर वह अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में चल रही हैं। हाल ही में एक पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि अब वह शादी करने से इनकार कर चुके हैं।
मुफ्ती करेगा राखी से शादी
डोडी खान के बाद अब एक पाकिस्तानी मुफ्ती ने राखी से शादी करने की इच्छा जताई है। यह मुफ्ती पाकिस्तान में अक्सर सुर्ख़ियों में रहता है। उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान खी से शादी करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें शादी के लिए सिर्फ एक व्यक्ति से इजाजत लेनी है। मुनीजे मोईन के पॉडकास्ट में मुफ्ती अब्दुल कवि ने एक्ट्रेस राखी सावंत के बारे में बातचीत की। जब मुफ्ती को बताया कि राखी किसी मौलवी से शादी करना चाहती हैं। तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि वह इसके लिए एकदम तैयार हैं।
इस शख्स की लेंगे इजाजत मुफ्ती
पॉडकास्ट के दौरान राखी पर बात करते हुए मुफ्ती ने कहा “वह राखी से शादी करने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्हें इसके लिए अपनी मां से इजाजत लेनी होगी। उन्होंने इस पॉडकास्ट के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि उनकी शादी एक ऐसी महिला से हुई थी, जिनका परिवार मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, गांधी जी को जानता था। हालांकि उनकी पत्नी की मौत हो गई।”
डोडी ने शादी से किया इनकार
बता दें कि राखी सावंत ने कुछ समय पहले बताया था कि पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान उनसे शादी करना चाहते हैं। हालांकि डोडी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बताया था कि वो राखी से शादी नहीं कर सकते हैं।