Aamir Khan Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान लंबे समय के ब्रेक के बाद फिल्म जगत में वापसी ले रहे है। आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन्स में जो-शोर से लगे हुए हैं। आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और दर्शकों नें इसकी कहानी को बहुत पसंद किया, लेकिन ट्रेलर लॉन्च के कुछ समय बाद ही फिल्म को लेकर सोशल मिडिया पर बायकॉट की मांग कर रहे है। इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे है।
आमिर खान के तुर्की के साथ संबंध
बायकॉट के इस लहर के पीछे एक बार फिर से 2020 में आमिर खान जब तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगन से मुलाकात उस समय हुई थी, जब तुर्की और पाकिस्तान के संबंधों को लेकर भारत में असंतोष बढ़ रहा था। अब भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनाव और तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन देने के चलते आमिर की यह मुलाकात फिर से चर्चा में आ गई है। हालांकि लोगों का कहना है कि आमिर हमेशा से तुर्की के सपोर्टर और दोस्त रहे हैं। आमिर खान को काफी ट्रोल किया जा रहा है और उनकी पुरानी तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है।
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आमिर खान प्रोडक्शंस ने दस न्यू कमर एक्टर्स को पेश किया है। अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी हैं और इसका निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है।
ऑपरेशन सिंदूर और आमिर खान की खामोशी
भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। कई सितारों ने सेना की तारीफ की। आमिर ने इस दौरान कोई पोस्ट या बयान नहीं दिया। X यूजर्स ने इसे उनकी ‘देश विरोधी’ मानसिकता से जोड़ा।