India Got Latent Controversy News : ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ शो में विवादित बयान देने के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को समन जारी किया है। साइबर सेल ने यूट्यूबर को 27 या 28 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया है। इस पहले समय रैना सोमवार को नवी मुंबई में महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने दिए बयान पर बड़ा अफसोस जताया है। उन्होंने इस दौरान कहा “आवेश में आकर वह बात कह गए थे। उनका किसी को ठेस पहुंचाना का इरादा नहीं था।”
समय रैना को वापस भेजा समन
महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को समय रैना का बयान दर्ज किया। अब साइबर सेल ने उन्हें दोबारा पूछ्ताछ के लिए समन भेजा है। सोमवार को हुई पूछताछ में कॉमेडियन ने शो में दिए गए विवादित बयान पर माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा कि “मुझे गहरा अफसोस है कि मैंने क्या कहा। यह सब बहकावे में आकर हुआ और मेरा ऐसा कहने का कोई इरादा नहीं था। मैं अब से सुनिश्चित करूंगा कि ऐसी गलती वापस नहीं हो। इस पूरे मामले ने मेरी मानसिक स्थिति पर काफी असर डाला है। मुझे एहसास है कि मैंने जो कहा, वह गलत था, और इसके लिए मुझे खेद है।”
समय रैना ने मांगी माफ़ी
इससे पहले समय रैना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी एक नोट शेयर किया था। इस नोट में उन्होंने भारत आने के बारे में जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने दर्शकों को यह भी आश्वासन दिया था कि उनके टिकटों के पैसे जल्द ही वापस कर दिए गए जाएंगे। उन्होंने स्टोरी पर लिखा था कि “दोस्तों मैं अपने भारत दौरे को फिर से शेड्यूल कर रहा हूं। आप सभी को जल्द ही आपका रिफंड मिल जाएगा, जल्द मिलते हैं।”
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब हो कि समय रैना के शो में यूट्यूबर रणबीर इलाहाबादिया के माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी के बाद देश भर में इसका भारी विरोध देखने को मिला था। सभी ने शो को बंद करने की मांग उठाई थी। समय रैना के शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। रणबीर के साथ ही शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। साइबर सेल और मुंबई पुलिस रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर जांच कर रही है। मामला बढ़ने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर दो बार माफी मांग ली है। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को इस शर्त पर अपने पॉडकास्ट को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है कि वह “शालीनता और नैतिकता का शो में ध्यान रखेंगे।