Aparna Yadav on Rana Sanga Controversy : उत्तर-प्रदेश की राजनीति में महाराणा सांगा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। समाजवादी पार्टी से राजपूत समाज राणा सांगा के अपमान का जवाब मांगा जा रहा है। राज्यसभा में बयान देने वाले सांसद रामजी लाल सुमन पर तो करणी सेना ने हमला बोल दिया है। कल बुधवार, को करणी सेना ने रामजी लाल सुमन के घर पर खूब तोड़-फोड़ की। इस विवाद पर सभी नेताओं के अलग-अलग मत सामने आ रहे हैं। लेकिन अखिलेश यादव अपने सांसद का पूरा साथ दे रहे हैं। इस बीच अब उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने सपा सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। मुलायम सिंह यादव की बहू ने रामजी लाल सुमन को अपने बयान पर माफ़ी मांगने की सलाह दी है।
अपर्णा यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना
अपर्णा यादव ने कहा “उन लोगों ने दावा किया है कि राणा सांगा ने बाबर को भारत आने का निमंत्रण दिया था। लेकिन इसका किसी भी ऐतिहासिक घटनाक्रम कोई भी उल्लेख नहीं है। मैं चाहती हूं कि पूरा विपक्ष एक बार फिर से इतिहास पढ़ लें। भारत का इतिहास कई सारे राजाओं की कहानियों से भरा हुआ है। इन राजाओं ने भारत के लिए अपने प्राण त्याग दिए और भारत के स्वराज्य की रक्षा की है। सभी विपक्ष को इतिहास पढ़ना चाहिए। मैं समझती हूं कि उनको इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”
रामजी लाल सुमन ने दी सफाई
बढ़ते विवाद को देखते हुए सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि “मैंने संसद में कहा था कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत में बुलाया था। मेरा इरादा किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मेरा इरादा किसी भी धर्म के लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का कोई अधिकार नहीं है। मेरा बयान किसी भी जाती, वर्ग, धर्म के खिलाफ नहीं था। मैं उन सभी लोगों को नमन करता हूं। जिन लोगों ने देश की मिट्टी के लिए अपना बलिदान दिया है।”
अखिलेश यादव का बयान
वहीं रामजी लाल के बयान पर समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने कहा ” समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है। हम कमजोर व्यक्तियों को भी सम्मान दिलाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य किसी भी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं था। हमने राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं किया है। भाजपा ने हमेशा इतिहास के मुद्दे को उठाकर लाभ कमाने की कोशिश की है।
#BreakingNews | मुगलों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा
बयान➡️ ‘हमारी पहली पहचान भारतीय है हिंदुस्तानी है’
➡️ ‘हमारी संस्कृति ही मिली जुली है’@yadavakhilesh #SamajwadiParty #Trending #JTV #jantantratv #LatestUpdate #latestnewstoday #HindiNews pic.twitter.com/q1VDMwjIEo
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 27, 2025
मुगलों पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
इस बीच मुगलों पर भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि “हमारी पहली पहचान भारतीय है हिंदुस्तानी हैं। हमारी संस्कृति ही मिली जुली है। हमने कुछ सीखा उनसे, उन्होंने कुछ सीखा हमसे हम मिल जुल कर रह रहे हैं यही गंगा जमुनी तहजीब, मिली जुली संस्कृति है। कोई राजा था, उसको मुगलों ने हटा दिया, मुगलों को अंग्रेजों ने हटा दिया। अंग्रेजों को हमने सबने मिलकर हटा दिया। अब हम सबको मिलकर के बीजेपी को हटाना है।