Milkipur By-Election 2025 Voting : उत्तर-प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। बता दें कि उपचुनाव के लिए प्रचार बीते सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया। मतदान आज बुधवार 5, फरवरी को हो रहा है। वहीं नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया आरोप
मतदान के बीच अखिलेश यादव के एक बयान ने हलचल मचा दी है। अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा “चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।”
जिलाधिकारी ने दी मिल्कीपुर उपचुनाव पर जानकारी
जिलाधिकारी ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर जानकारी देते हुए बताया कि “उपचुनाव मतदान के लिए 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 210 मतदान केंद्रों पर ‘वेबकास्टिंग’ और 25 केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जा रही है। इसके साथ ही 71 मतदान केंद्रों पर “माइक्रो-ऑब्जर्वर” की भी तैनाती की गई है।”
योगी vs अखिलेश
समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा “मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 71, 102, 103, 126, 127, 294, 331 एवं 332 पर भाजपा नेताओं और प्रशासन द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।” सपा ने कहा कि “इस पर चुनाव आयोग तुरंत संज्ञान ले, ताकि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो”
मिल्कीपुर सीट पर मतदान जारी
मिल्कीपुर सीट समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद के 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी। उपचुनाव में भाजपा ने चंद्रभानु प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है। उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है।