PM Modi Mahakumbh Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार, 5 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे हैं। इस मौके पर सीएम योगी भी पीएम मोदी के साथ मौजूद हैं। इस मौके पर वह संगम में स्नान किया और मां गंगा की पूजा-अर्चना की।
पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने पहले पीएम मोदी ने मां गंगा को प्रणाम किया फिर आचमन किया और उसके बाद संगम में डुबकी लगाई।
संगम घाट पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरैल घाट से नाम के जरिए संगम घाट पहुंचे। यहां उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई।
यातायात पर लगाय प्रतिबंध
एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ” वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्ते पर कुछ देर के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।” पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सीएम योगी ने मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था।