Donald Trump News : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप के इस फैसले से पूरा विश्व हैरान हो गया है। उन्होंने अफगानिस्तान और ईरान समेत कुल 12 देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री पर बैन लगा दिया है। ट्रंप ने हाल ही में एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए है। ट्रंप ने आतंकवाद समेत अन्य खतरों को देखते हुए यह फैसला लिया है। ट्रंप के मुताबिक, यह फैसला अमेरिका की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।
#BreakingNews | अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 12 देशों के लोगों की यूएस में एंट्री बैन की#America #Trump #USVisaBan #TravelBan #DonaldTrump #Afganistan #Myanmar #Trending #jantantratv pic.twitter.com/PAJPlPgRfh
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 5, 2025
12 देशों के नागरिकों पर अमेरिका में बैन
ट्रंप सरकार के मुताबिक, अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों का अमेरिका में प्रवेश पूरी तरह से बैन कर दिया है। इसके साथ ही बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के नागरिकों की एंट्री पर आंशिक रूप से बैन लगाया गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने जारी किया बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “प्रतिबंध के दायरे को तय करने में विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी लक्ष्यों का पूरी तरह ध्यान रखा गया है। ट्रंप के मुताबिक, दूसरे देशों से आने वाले लोग वीजा का टाइम खत्म होने के बाद भी अमेरिका में अवैध रूप से रुक जाते हैं। अब इस चीज का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा, अमेरिका की यह घोषणा 9 जून से लागू की जाएगी।”
पहले भी ले चुके हैं ऐसा फैसला
ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब ट्रंप ने यात्रा पर इस तरह से फैसला लिया है। वह पहले भी ऐसा कर चुका है, ट्रंप ने साल 2017 में अपने कार्यकाल के दौरान मुस्लिम देशों पर इसी तरह का प्रतिबंध लगाया गया था। ट्रंप के इस फैसले ने 2017 में हजारों पर्यटकों, कारोबियों और अन्य लोगों मुश्किल में डाल दिया था। उस समय कई लोग यात्रा पूरी किए बिना लौट गए।