China-Turkey Earthquake : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद पड़ोसी देश की हालात काफी दयनीय नजर आ रही है। उसके साथ-साथ उसके दोस्तों की भी हालत बद से बदत्तर होती जा रही है। पाकिस्तान के साथ हर समय खड़े रहने वाले तुर्की और चीन पर कुदरत का कहर टूट चुका है। दोनों देशों में 16 मई की सुबह को भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं।
चीन महसूस हुए भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि “इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है। यह भूकंप के झटके शुक्रावार करीब साढ़े 6 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर गहराई में था।”
#BreakingNews | चीन में भूकंप के झटके महसूस हुए
➡️ सुबह 6.30 बजे महसूस हुए भूकंप के झटके
➡️ 4.5 रिक्टर स्केल रही भूकंप की तीव्रता#chinaearthquake #earthquake #latetstnews #breakingnews #trending #jantantratv #jtv pic.twitter.com/aS82bYv3Ac
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 16, 2025
तुर्की में महसूस हुए भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक तुर्की में 15 मई गुरूवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थए। जिसकी तीव्रता करीब 5.2 मापी गई है। जानकारी के अनुसार राजधानी अंकारा तक इन भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप ने मचाई तबाही
हाल ही में दुनिया में आने वाले भूकंप के गिनती बढ़ गई है। कई देशों में एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। म्यांमर के भूकंप ने तो पूरे देश में तबाही मचा दी थी। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन, तुर्की को अलावा भी कई देश भूकंप का शिकार हो चुके हैं। अफगानिस्तान में शुक्रवार को 1 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटकों से डरकर लोग अपने घर से बाहर आ गए थे।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान चीन और तुर्की भारत के खिलाफ पाकिस्तान के साथ खड़े थे। दोनों देशों ने पाकिस्तान का जमकर साथ दिया। हालांकि ये साथ पाकिस्तान के कोई काम नहीं आया। चीन के दिए हुए हथियार भी भारत के सामने एकदम बेकार निकले। तुर्की ने भी जो ड्रोन पाकिस्तान को दिए वह भी भारत के डिफेंस सिस्टम के आगे टिक नहीं पाए।