Earthquake News : बीती रात कुछ घंटों के भीतर एक साथ चार देशों की धरती कांप गई। जिस वक्त सब चैन की नींद सो रहे थे, उस दौरान नेपाल, भारत, पाकिस्तान और तिब्बत में जोरदार भूकंप महसूस किया गया। भूकंप (Earthquake) के झटके इतने तेज थे कि नींद में सोए लोग जाग गए। भारत (India) में बिहार से बंगाल तक ये भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी भी नुक्सान की कोई खबर नहीं है। नेपाल में तो दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
नेपाल का पहला भूकंप
नेपाल (Nepal) में शुक्रवार को देर रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला भूकंप रात 2.36 बजे आया वहीं दूसरा भूकंप रात 2 बजकर 51 मिनट पर महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल के बागमती था। पहले भूकंप की तीव्रता 5.5 थी। इस भूकंप से मिथिला क्षेत्र वाले इलाके कांप उठे।
#BreakingNews | नेपाल में भूकंप के तेज झटके
➡️ रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता
➡️ रात 2.37 बजे महसूस हुआ भूकंप#earthquake #Nepal #LatestUpdates #BreakingNews #jantantratv #JTV #Hindinews #latestnews pic.twitter.com/ZoJ78wqAuq
— Jantantra Tv (@JantantraTv) February 28, 2025
नेपाल का दूसरा भूकंप
नेपाल का दूसरा भूकंप 2 बजकर 51 मिनट पर आया। इस भूकंप की तीव्रता पहले वाले से ज्यादा थी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है। इस भूकंप के झटके काठमांडू घाटी और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए।
बिहार में महसूस हुए भूकंप के झटके
नेपाल में आए इन दो भूकंप का असर बिहार में भी देखने को मिला। गहरी नींद में सोए हुए लोग भूकंप से जाग गए। भूकंप इतना जबरदस्त था कि पंख, कुर्सी, पलंग सब हिलने लगे। बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, मोतिहारी में इस भूकंप के जहतजे महसूस किए गए।
तिब्बत में आया जबरदस्त भूकंप
तिब्बत में भी कल रात भूकंप के झटके महसूस हुए। तिब्बत में भूकंप करीब 2.48 बजे आया। तिब्बत में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही थी। इस भूकंप के झटके के बाद यहां के लोग खौफ में हैं। पिछली बार भूकंप से तिब्बत में तबाही मच गई थी।
पाकिस्तान की डोली धरती
नेपाल और तिब्बत के बाद पाकिस्तान में भी भूकंप महसूस किया गया। पाकिस्तान में शुक्रवार सुबह 5.14 बजे भूकंप आया। पाकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। फिलहाल, इन चार देशों में आए भूकंप में भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।