PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई, 2025 से 9 जुलाई, 2025 तक पांच देशों—घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया—की महत्वपूर्ण यात्रा पर जाएंगे। यह आठ दिवसीय यात्रा भारत के वैश्विक कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने और ग्लोबल साउथ के साथ साझेदारी को गहरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करना, आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा और विकास सहयोग को बढ़ाना, और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेना है।
#BreakingNews | मोदी 2 जुलाई से इन 5 देशों की यात्रा जाएंगे,
ब्राजील में BRICS सम्मेलन में भी होंगे शामिल@PMOIndia #visit #BRICSconference #Brazil #breakingNews #HindiNews #jantantratv #JTV pic.twitter.com/N148UhWgLE— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 28, 2025
घाना से करेंगे पीएम मोदी शुरूआत
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की शुरुआत घाना (2-3 जुलाई) से होगी, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। यह यात्रा तीन दशकों में भारत से घाना की पहली प्रधानमंत्री यात्रा होगी। इस दौरान, पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें आर्थिक, ऊर्जा, और रक्षा सहयोग पर चर्चा होगी। यह यात्रा भारत और पश्चिम अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय (ECOWAS) तथा अफ्रीकी संघ के साथ साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाएगी।
कैरेबियाई देश पहली बार जाएंगे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो (3-4 जुलाई) की यात्रा करेंगे। यह 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस कैरेबियाई देश की पहली यात्रा होगी। वे राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ वार्ता करेंगे और संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की भी संभावना है। यह यात्रा दोनों देशों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को नई गति प्रदान करेगी।
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने भेजा निमंत्रण
पीएम मोदी अर्जेंटीना (4-5 जुलाई) के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर वहां की यात्रा करेंगे। दोनों नेता रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार, और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेगी।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी ब्राजील (5-8 जुलाई) में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो रियो डी जेनेरियो में आयोजित होगा। इसके बाद, वे ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें व्यापार, रक्षा, और प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। यह यात्रा वैश्विक शासन, जलवायु कार्रवाई, और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे वैश्विक मुद्दों पर भारत की स्थिति को मजबूत करेगी।
पीएम मोदी की कूटनीतिक पहल
यात्रा का समापन नामीबिया (9 जुलाई) में होगा, जहां पीएम मोदी राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी नदैतवा के साथ वार्ता करेंगे और संसद को संबोधित करने की संभावना है। यह यात्रा भारत और अफ्रीकी देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी। यह यात्रा भारत के ग्लोबल साउथ के साथ संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक मंचों पर भारत की सक्रिय भूमिका को रेखांकित करती है। पीएम मोदी की यह कूटनीतिक पहल भारत को वैश्विक नेतृत्व के रूप में और मजबूत करेगी।