नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शाहिद के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी उनके साथ नजर आई हैं। रिलीज से पहले गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म देखने के बाद शाहिद की पत्नी ने शाहिद की जमकर तारीफ की।
शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने कबीर सिंह का लुक शेयर करते हुए एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में मीरा ने लिखा, ”आ जमाने आज़माले रूठता नहीं, फासलों से हौसला ये टूटता नहीं…बेबी मुझे आप पर गर्व है। ये आपके शाइन करने का वक्त है।”
कबीर सिंह फिल्म में शाहिद का अड़ियल, जिद्दी और शराबी वाला कैरेक्टर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। शाहिद के अलावा कियारा आडवाणी की सादगी भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट का ऐसा अनुमान है कि बॉक्स ऑफिस पर शाहिद की कबीर सिंह पहले दिन 7 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कबीर सिंह की जमकर तारीफ की है। फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने कबीर सिंह को मॉर्डन देवदास का टैग दिया है।
संदीप वांगा के निर्देशन में बनी ये फिल्म तेलुगू ब्लॉबस्टर अर्जुन रेड्डी की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। साउथ में अर्जुन रेड्डी को जबरदस्त सफलता मिली थी। ऐसे में शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है।