नई दिल्ली: अपने शुरुआती दिनों से ही विवादों में रही ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 आखिरकार रिलीज हो ही गई है। बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है। रिलीज होने के बाद से ट्विटर पर फैंस ऋतिक रोशन की तारीफ करते नहीं कत रहे हैं।
कई ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि वह फिल्म देखते वक्त खूब इमोशनल हो गए और अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। वहीं, कई ने ऋतिक रोशन के किरदार और परफॉर्मेंस की तारीफ की है। इतना ही नहीं फिल्म में स्टूडेंट्स का किरदार निभा रहे बच्चों को भी खूब पसंद किया गया है
देखिए फैंस के रिएक्शंस
Take a BOW @iHrithik for telling the most important story of our times!!! Thank YOU. You and every single person in this MOVING, INSPIRING movie is SUPERRRRRRRRRRRRRRR❤️❤️❤️ #Super30 #MustWatch #PankajTripathi #VijayVerma pic.twitter.com/qMQfUzBQWS
— Dia Mirza (@deespeak) July 11, 2019
Just finished watching #Super30 and I still have a big lump in my throat. Yes, it's that emotional. What an amazing, award-winning performance by @iHrithik! It's a brilliantly told story of dreams, aspirations and emotions. A full paisa-vasool entertainer.
— Mohnish Singh (@mohnishmania) July 10, 2019
Movie breaks for an intermission and all I can say is- What beauty, @iHrithik! This story is so inspiring that it takes you to the ups and downs like never before. Really looking forward to the next part #Super30 Hrithik has captured the soul of the character, beautifully!
— suman pal (@sumanjournalist) July 10, 2019
बता दें कि सुपर 30 में ऋतिक रोशन ने पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभाया है। इस फिल्म में आनंद कुमार की सुपर 30 क्लासेस के बारे में दिखाया गया है। उनके अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी और अमित साध अहम भूमिका में हैं।