Chhattisgarh Handwritten Budget 2025 : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर से कलेक्टर रह चुके ओपी चौधरी (OP Chaudhary) ने आज इतिहास रच दिया है। उन्होंने आज छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री के तौर पर पहला हैंड रिटन बजट विधानसभा में पेश किया है। ओपी चौधरी ने विधानसभा में जो बजट पेश किया वह 100 पन्नों का है। उन्होंने यह बजट आज सोमवार, 3 मार्च को विधानसभा में पेश किया।
ओपी चौधरी ने पेश किया ‘हाथ से लिखा बजट’
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कंप्यूटर से टाइप किया हुआ ही पेश किया जाता था। लेकिन पहली बार छत्तीसगढ़ के इतिहास में हाथ से लिखा हुए 100 पत्रों का बजट विधानसभा में पेश किया गया है। इस बजट को ओपी चौधरी ने खुद अपने हाथों से लिखा है।
100 पन्नों का है हाथ से लिखा बजट
ओपी चौधरी (OP Chaudhary) ने अपने इस कदम को परंपरा और मौलिकता की तरफ एक कदम बताया है। उन्होंने अपने लिखें इस बजट की एक तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा “छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक पहल आज विधानसभा में राज्य का पहला हस्तलिखित बजट पेश किया। 100 पृष्ठों का यह बजट परंपरा और मौलिकता की नई मिसाल है।”
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में अब तक कंप्यूटर से टाइप बजट ही पेश किया जाता रहा है। लेकिन इस बार वित्त मंत्री ने खुद हाथ से लिखा हुआ बजट विधानसभा में पेश किया। उन्होंने डिजिटल युग में अपने इस काम के प्रतीकात्मक महत्व पर जोर दिया है।
छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक पहल
आज विधानसभा में राज्य का पहला हस्तलिखित बजट पेश किया।100 पृष्ठों का यह बजट परंपरा और मौलिकता की नई मिसाल है।#CG_की_प्रGATI_का_बजट pic.twitter.com/Ycf5Pd2tQN
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) March 3, 2025
पहला चुनाव हार गए थे ओपी चौधरी
गौरतलब हो कि साल 2018 में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election 2025) में उन्होंने खरसिया सीट से चुनाव लड़ा था। मगर उन्हें भारी अंतर के साथ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, 2023 में ओपी चौधरी एक बार फिर मैदान में उतरे और उन्हें बीजेपी ने रायगढ़ से टिकट दिया। इस बार उन्होंने यहां से जीत हासिल की। छत्तीसगढ़ में पूर्व बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, जिसमें ओपी चौधरी को वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास और पर्यावरण, योजना और आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया।