IIT Baba Arrested News : उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित महाकुंभ (Mahakumbh) में आईआईटी बाबा अभय सिंह (Abhay Singh) ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। अब आईआईटी बाबा (IIT Baba) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आईआईटी बाबा को गांजा रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। जयपुर पुलिस ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जयपुर में आईआईटी बाबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
#BreakingNews | IIT बाबा अभय सिंह को मिली जमानत
➡️जयपुर पुलिस ने लिया था हिरासत में
➡️गांजा रखने के आरोप में हुई थी कार्रवाई #BreakingNews #IITianBaba #IITBABA #IITBabaExposed #iitbaba #MahaKumbh2025 #prayagraj #Jantantratv @Iitbaba_1 @jaipur_police #Bail pic.twitter.com/5gP1uyqN1K
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 3, 2025
IIT बाबा को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि आईआईटी बाबा के नाम से प्रसिद्ध अभय सिंह ने मुंबई आईआईटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की है। इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने कनाडा में भी नौकरी की। इसके बाद वह अध्यात्म की राह में आगे बढ़ने लगे। प्रयागराज महाकुंभ में आने के बाद वह पूरे देश में छा गए। देश में हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। हालांकि अब वह मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। गांजा रखने के आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
अभय सिंह के पास मिला गांजा
जानकारी के अनुसार, आईआईटी बाबा अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी जान देने की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस जयपुर सीधा रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची। यहां पर आईआईटी बाबा अभय सिंह ठहरे हुए थे। इसी होटल में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
अभय सिंह जमानत पर छोड़ा गया
मिली जानकारी के मुताबिक, आईआईटी बाबा के पास से गांजा बेहद कम मात्रा में मिला था। जयपुर पुलिस की पूछताछ के दौरान न अभय सिंह ने खुद को अघोरी बाबा बताया है। परंपरा के अनुसार अघोरी बाबा गांजे का सेवन करते हैं। फिलहाल पुलिस ने उन्हें जमानत और छोड़ दिया है।