AAP MLA Death: पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है। विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की शुक्रवार 11, जनवरी देर रात गोली लगने से मौत हो गई। गुरप्रीत बस्सी गोगी को भीर हालत में डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
गोली लगने से हुई मोत
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत गोगी एक समारोह में हिस्सा लेकर घर लौटे थे और अपने कमरे में खाना खा रहे थे। । इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई। उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी कमरे में पहुंचीं तो गोगी को गोली लग चुकी थी। वह लहूलुहान हालत में पड़े थे। उन्हें तुरंत लुधियाना के डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
#BreakingNews | पंजाब : AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत
➡️ अपनी लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली से हुई मौत
➡️ लुधियाना वेस्ट से विधायक थे गुरप्रीत सिंह गोगी@AamAadmiParty #Punjab #Ludhiana #ArvindKejriwal #gurpreetgogi #JantantraTV #HindiNews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/QWhXoMvjkM
— Jantantra Tv (@JantantraTv) January 11, 2025
रिवॉल्वर साफ करते समय लगी गोली
घटना की जानकारी मिलते ही लुधियाना कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल डीएमसी अस्पताल पहुंचे। डीएमसी के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। अभी गोली चलने के कारणों की पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों का कहना है की वह अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई।
कौन थे विधायक गुरप्रीत गोगी ?
बता दें कि गुरप्रीत गोगी का जन्म 26 सितंबर 1967 को हुआ था। गुरप्रीत गोगी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे। आप ने उन्हें लुधियाना पश्चिम के हलका से पार्टी प्रत्याशी बनाया और वह चुनाव जीत गए। आप जॉइन करने से पहले गोगी 23 साल तक कांग्रेस में रहे। वह कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान और तीन बार के पार्षद भी रहे। वह कांग्रेस सरकार में पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन में चेयरमैन भी रहे। आपको बता दें कि गुरप्रीत गोगी विधानसभा चुनाव में अपना नामांकन करने के लिए स्कूटर से पहुंचे थे और इसे लेकर उनकी चर्चा भी हुई थी।