Delhi Vidhansabha Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) महिलाओं से लेकर पुजारियों-ग्रंथियों के लिए कई घोषणा कर चुकी है। आप के इस दांव ने विपक्षी खेमे में हलचल बढ़ा दी है। अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर बीजेपी ने पूर्वांचल वोटर्स के अपमान का मुद्दा उठाया। दिल्ली चुनाव को अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में हर पार्टी अपनी हर संभव कोशिश कर रही है।
भाजपा और आप में पोस्टर वॉर
इस बीच अब अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर बीजेपी ने पूर्वांचल के वोटर के अपमान का मुद्दा छेड़ दिया है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग के पास फर्जी वोटर जोड़ने की शिकायत करके गुरुवार को लौटे तो मीडिया के सामने बीजेपी ने इसी मुद्दे पर उन्हें घेरना शुरू कर दिया। अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाक़ात के दौरान नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा नोट के बदले वोट की राजनीति कर रही है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने मांग की थी कि प्रवेश वर्मा के घर रेड होनी चाहिए।
‘P’ फैक्टर कितना असरदार ?
इन सभी के बीच ‘P’ फैक्टर दिल्ली चुनाव में काफी महत्वपूर्ण साबित होता जा रहा है। शक्रवार को दिल्ली में पूर्वांचल के वोटर की लड़ाई बयानों से आगे प्रदर्शन तक पहुंच जाती गई. जहां बीजेपी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इसे अलावा भाजपा ने पोस्टर पर लिखा कि केजरीवाल पूर्वांचल विरोधी हैं और माफी मांगने की मांग की गई। ये सियासत दिल्ली में फैले 25 प्रतिशत से ज्यादा पूर्वांचली वोटर की है, जो 30 सीटों पर फैले हुए हैं। 20 सीटों पर बड़ा असर रखते हैं और 16 सीटों पर तो नतीजे ही तय करते हैं। इन्हीं सीटों पर दबदबा रखने वाले पूर्वांचली वोटर्स को साधने के लिए एक दूसरे पर अपमान का आरोप लगा रहे हैं।