Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18′ 14वें हफ्ते में पहुंच चुका है और बचे हुए कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचने के लिए अपनी हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बिग बॉस ने हाल ही टिकट टू फिनाले टास्क के जरिए मौका भी दिया था, जिसे जीतने वाला फिनाले वीक में पहुंच जाता। लेकिन विवियन और चुम दोनों ने टिकट टू फिनाले लेने से मना कर दिया था। अब घर में लाइव ऑडियंस आएंगी, जो फैसला करेंगी कि घर से कौन बेघर होगा। इस हफ्ते चाहत पांडे, श्रुतिका और रजत दलाल बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं।
चाहत पांडे हुई घर से बेघर
टिकट टू फिनाले टास्क और श्रुतिका अर्जुन के मिड-वीक एलिमिनेशन के बाद बिग बॉस 18 का गेम और भी ज्यादा जबरदस्त हो गया है। वीकेंड का वार का प्रोमो आउट हुआ है। जिसमें सलमान खान महान बनने के लिए विवियन डीसेना की जमकर क्लास लगा रहे हैं। उनके वार से करणवीर मेहरा भी नहीं बच पाए। उनको भी भाईजान ने कहा कि अगर आपको शो में महानता दिखानी है, तो बाहर आ जाए. इन सब के बीच घर में एक और शॉकिंग एविक्शन हुआ।
फैंस ने जताई नाराजगी
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेट हुए थे। जहां मिड वीक में श्रुतिका घर से बेघर हो गई। वहीं अब वीकेंड का वार में चाहत पांडे का भी पत्ता साफ हो गया है। फिनाले वीक से ठीक पहले कम वोटों के कारण चाहत पांडे को बिग बॉस 18 के घर से बाहर कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर फैंस खूब नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा “उन्होंने बेहतरीन गेम खेला है. .चाहत अपने दम पर यहां तक आई हैं….” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”चाहत पांडे ने गेम में अच्छा प्रदर्शन किया…”
बता दें कि घर में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडखर, चुम दरांग और ईशा सिंह बचे हैं। विवियन और करणवीर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।