Reaction Of Makers of Sanam Teri Kasam 2: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर युद्धविराम लग चुका है। इस तनाव के बीच भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। एक तरफ दोनों देशों में जंग का माहौल बना हुआ है, तो दूसरी तरफ बॉलीवुड और लॉलीवूड के बीच भी जंग छिड़ गई है। भारत में पाकिस्तान के कलाकारों, गानों और वेब सीरीज पर बैन लग चुका है। हालांकि ‘सनम तेरी कसम’ फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबके सामने ये ऐलान किया कि अगर मावरा होकेन पार्ट 2 का हिस्सा बनीं, तो वो फिल्म में काम नहीं करेंगे।
हर्षवर्धन राणे के फैसले से बौखलाईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस
अपनी पिछली पोस्ट में मावरा ने भारत की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए लिखा था, “हम सभी विस्फोटों की आवाजें सुन सकते थे, मेरे देश में बच्चे एक अनुचित कायरतापूर्ण हमले के कारण मारे गए, निर्दोष लोगों की जान चली गई। मेरे सशस्त्र बलों द्वारा की गई मुंहतोड़ प्रतिक्रिया ने कल रात आपके देश में उन्माद पैदा कर दिया। मावरा ने सनम तेरी कसम के सीक्वल में हर्षवर्धन के काम ना करने के फैसले को ‘पीआर स्ट्रेटजी’ बताया।”
‘एक रुपया नहीं देंगे इन्हें’
पाकिस्तानी आर्टिस्ट से दूर रहने के लिए दोनों ने भारतीय सरकार के रुख का पूरा समर्थन किया और कहा कि ‘हम अपनी सरकार के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं। एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए। एक राष्ट्र के रूप में हमारे समय का एक भी मिनट नहीं दिया जाना चाहिए। किसी भी भारतीय मंच को उनके साथ काम नहीं करना चाहिए। इससे हमारे राष्ट्र और हमारे लोगों का ही कल्याण है।
हर्षवर्धन राणे का इस्टाग्राम पोस्ट
हर्षवर्धन राणे ने एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी इस फीलिंग को शेयर किया था। जहां उन्होंने कहा, “हालांकि मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी स्थिति है, और मेरे देश के बारे में की गई सीधे कमेंट को पढ़ने के बाद, मैंने सम्मानपूर्वक ये फैसला लिया है कि अगर पिछली कास्ट के दोबारा होने की कोई संभावना है तो मैं सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा बनने से इनकार कर दूंगा ।”