Cloudburst In Shimla: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से बड़ी त्रासदी हुई। बता दें कि कुल्लू मंडी और शिमला में बादल फटा है। जिसकी वजह से वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस हादसे से आई अचनाक बाढ़ के कारण 6 परिवार लापता हो गए। इसके साथ ही एक हाइड्रो मेगावाट प्रोजेक्ट भी बह गया। इस हादसे में 19 से ज्यादा लोग लापता हैं।
Cloudburst In Shimla: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मंडी और शिमला में भारी बारिश के चलते बादल फट गया। इस हादसे से अचानक आई बाढ़ के कारण 19 से अधिक लोग लापता हैं। साथ ही 6 परिवारों के गायब होने की भी सूचना है। बता दें कि मौके पर पहुंची राहत टीम ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा सरकार द्वारा समेज में एसेंट हाइड्रो 6 मेगावाट प्रोजेक्ट के बहने की भी सूचना मिली है। जिला प्रशासन की तरफ से डीसी शिमला घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा मेडिकल टीम भी मौके पर रवाना हो चुकी है। इसके अलावा एसडीएम रामपुर व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
36 लोगों के लापता होने की सूचना
बता दें कि रामपुर क्षेत्र समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के बदल फटने की खबर है। गुरूवार, 1 अगस्त की सुबह बादल फटने की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में मिली। जिसके बाद घटना स्थल के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी तुरंत रवाना हो गए। इस घटना पर अनुपम कश्यप ने कहा कि ‘घटना की सूचना मिलते ही NDRF और SDRF की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल तुरंत घटना स्थल पर रवाना हो चुके हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि ‘बदल फटने ने प्रभावित इलाकों से 36 लोगों के लापता होने की सूचना है। एसडीएम रामपुर निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि घटना के कारण सड़क बुरी तरह से टूट चुकी है। सड़क बंद होने के कारण 2 किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ रहा है।