Aligarh Muslim University Holi Ban : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में हिंदू छात्रों को होली (Holi) मिलन समारोह मनाने की अनुमति नहीं मिली है। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को इसकी अनुमति नहीं दी है। जिससे हिंदू छात्रों में आक्रोश फैल गया है। इस मामले को छात्रों ने पीएम मोदी के संज्ञान में लाने की चेतावनी दी है। इस मामले में एएमयू प्रॉक्टर ने कहा “छात्रों ने होली के लिए एक विशेष जगह की मांग की थी। जिसके पक्ष में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नहीं है।”
AMU का नया फरमान
होली मिलन समारोह के आयोजन की अनुमति नहीं मिलने पर हिंदू छात्रों में आक्रोश देखने को मिला। छात्रों ने कहा कि ” देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में एएमयू को मिनी इंडिया बताया था। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन भेदभाव की नीति अपना रहा है। हिंदू छात्रों को किसी मजहब के धार्मिक आयोजनों से कोई आपत्ति नहीं है। यहां हाल ही में रोजा इफ्तार पार्टी करने के साथ चेहल्लुम का आयोजन करने के अलावा ताजिये निकाले जाते हैं। लेकिन होली मनाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
इस मामले पर एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली ने कहा क़ी “26 फरवरी को एएमयू कुलपति नईमा खातून के नाम होली से संबंधित एक पत्र मिला था। जिस पत्र को उन्होंने वाइस चांसलर को भेज दिया था। इस पत्र में विशेष आयोजन की बात कही गई थी। लेकिन यूनिवर्सिटी के भीतर ऐसे कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कभी कोई अनुमति नहीं दी गई है। इसी वजह से यूनिवर्सिटी ने अपना स्टेटस मैंटेन रखा है।
प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने मामले पर विस्तार से बताते हुए कहा कि “हिंदू छात्रों ने बीते 25 फरवरी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को वाइस चांसलर के नाम पत्र लिखा था। हमने पत्र में 9 मार्च को एएमयू के एनआरएससी क्लब में होली मिलन का आयोजन करने की अनुमति मांगी थी। इसको लेकर कुलपति ने प्रोफेसरों की एक मीटिंग बुलाई गई। लेकिन जब छात्रों ने पूछा तो उन्हें बतया गया कि होली मिलन समारोह की अनुमति नहीं दी जा रही है।”