Delhi News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार, 28 फरवरी को हाई -लेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में उनके साथ सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) , गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद (Ashish Sood) , दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत की। इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि “दिल्ली में निर्माण संबंधित मामलों में दिल्ली पुलिस की अनुमित की कोई जरुरत नहीं है।”
अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को दिए निर्देश
इसके साथ ही अमित शाह ने दिल्ली दंगों के मामलों को जल्दी निपटाने के लिए भी निर्देश दिए। दिल्ली सरकार को विशेष अभियोजक नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने “बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के देश में घुसने से लेकर उनके कागजात बनवाने और यहां रहने में मदद करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही अमित शाह ने कहा कि “दिल्ली पुलिस अतिरिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करें।”
दिल्ली में भाजपा ने पूरे 27 साल बाद वापसी की है। अमित शाह ने कहा कि “दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार मिलकर दिल्ली को एक आदर्श राजधानी बना सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने पुलिस को कई निर्देश भी दिए। ”
अमित शाह का ‘दिल्ली प्लान’
- खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस स्टेशनों और सब-डिवीजनों के खिलाफ सख्त एक्शन
- दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता इंटरस्टेट गैंग को हटाना
- दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के लिए दिल्ली पुलिस की इजाजत नहीं
- 2020 के दिल्ली दंगों के मामलों का जल्द से जल्द निपटान
- दिल्ली पुलिस की अतिरिक्त पोस्ट के लिए नियुक्ति करना
- पुलिस स्टेशनों में जाकर जनसुनवाई कैंप लगाना
- जगहों की पहचान करनी चाहिए जहां रोजाना ट्रैफिक जाम होता है
- नशीले पदार्थों के पूरे नेटवर्क को खत्म करना
अमित शाह ने पहले भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उन पर जल्द से जल्द एक्शन लेने का आदेश दिए हैं।