IND vs ENG Test Series 2025 Name: भारत और इंग्लैंड के मुकाबले को लेकर टीम इंडिया की तैयारी तेज है। इस बीच Ind vs Eng टेस्ट सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी से बदलकर जेम्स एंडरसन और सचिन तेंदुलकर के (Anderson-Tendulkar Trophy) नाम पर करने का फैसला लिया है। इसको लेकर काफी बहस छिड़ गई है। कई लोग सीधे तौर पर इसके खिलाफ नजर आ रहे हैं। अब इस मुद्दे पर भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव की प्रतिक्रिया भी आई है।
बदला गया पटौदी ट्रॉफी का नाम
कपिल देव ने कहा कि “वह पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी करने के फैसले से हैरान हैं। उन्होंने इस फैसले को बेहद ही अजीब करार दिया है। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का नाम महान मंसूर खान पटौदी के सम्मान में 2007 में पटौदी ट्रॉफी रखा गया था। पटौदी खानदान का नाता भारत और इंग्लैंड से काफी पहले से जुड़ा रहा है। इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर ने भारतीय टीम की कप्तानी और इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेला हुआ है।”
कपिल देव ने जताई आपत्ति
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम बदलने के फैसले को लेकर कपिल देव ने कहा कि “यह थोड़ा अजीब है, क्या ऐसा भी होती है, चलो ठीक है, क्रिकेट में सबकुछ चलता रहता है। आख़िरकार कोई अंतर तो नहीं है। क्रिकेट तो क्रिकेट है, ग्राउंड पर एक जैसा ही होना चाहिए।”
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले को लेकर हर तरफ चर्चा का माहौल है। कई लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। खुद सचिन तेंदुलकर ने इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात की और इस सीरीज से पटौदी विरासत को नहीं हटाने के लिए भी कहा है। हालांकि ईसीबी ने पटौदी मेडल फॉर एक्सीलेंस को बरक़रार रखने का फैसला किया। इस मेडल को विजेता टीम के कप्तान को दिया जाता है, जो भारत के पूर्व कप्तान की विरासत को बनाए रखने के लिए शुरू किया गया था।
भारतीय क्रिकेट के नए युग की शुरूआत
रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन की रिटायरमेंट के बाद ये भारत की पहली टेस्ट सीरीज है। शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान है। इससे पहले भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारा, न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में ही टेस्ट सीरीज में हराया। अब देखना होगा कि इस बार टीम किस तरह परफॉर्म करती है।