Sitaare Zameen Par Screening : आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का इंतजार हर किसी को है। यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्म है। सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को बिना किसी कट के हरी झंडी मिल गई है। आमिर की फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इन सबके बीच एक्टर कई दिनों से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वहीं फिल्म के रिलीज से पहले आमिर खान ने बुधवार, 18 जून को ग्रैंड स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी।
फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची गौरी
सुपरस्टार आमिर खान और उनके परिवार ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस दौरान एक्टर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी मौजूद थीं। लेकिन इस दौरान गौरी ने अपनी एक हरकत से हर किसी को चौंका दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में आमिर खान, उनका बेटा आजाद और गर्लफ्रेंड गौरी एक कार में ‘सितारे ज़मीन पर’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे। स्क्रीनिंग के लिए आमिर ने कुर्ता और बैलून पैंट पहना हुआ था। वहीं गौरी कुर्ते और ट्राउजर में सिंपल अंदाज में दिख रही थी। वहीं जैसे ही पैप्स एक्टर की गर्लफ्रेंड गौरी की तस्वीरें क्लिक करते हैं वैसे ही वे हाथों से अपना चेहरा छिपा लिया और तुरंत अंदर चली गईं। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आमिर खान ने 60वें जन्मदिन पर गौरी से मिलवाया
बता दें कि आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्पैट को मिलवाया था। इससे पहले वह उन्हें सलमान खान और शाहरूख खान से मिलवा चुके हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि 25 साल पहले उनकी और गौरी स्प्रैट की मुलाकात हुई थी। हालांकि, उनका कॉन्टेक्ट टूट गया था। लेकिन फिर हाल ही में उनकी मुलाकात फिर से हो गई। उन्होंने कहा, “मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में था जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे और वह वहां थी।”