India Pakistan Ceasefire Update : विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार 10 मई, 2025 को सीजफायर का ऐलान किया। भारत और पाकिस्तान की सहमति के बाद इस सीजफायर का ऐलान किया गया। इस बात की जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉफ्रेंस कर दी। पाकिस्तान से सीजफायर समझौते के बाद सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के चीफ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस मुलाकात के बाद रक्षा मंत्रालय प्रेस कॉफ्रेंस कर इस घटना की जानकारी दे रहे हैं।
#BreakingNews | “ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है”
➡️भारतीय वायुसेना ने कहा #IndiaAirForce #OperationSindoor #Trending #IndiaPakistanWar #IndiaPakistanWar2025 @IAF_MCC #jantantratv pic.twitter.com/XXOVM1jIeI
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 11, 2025
“ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी”
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है। लेकिन वायुसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बैठक के बाद साफ तौर पर कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है।” एयरफोर्स ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है। एयरफोर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि “अब तक जो काम दिया गया वो पूरा किया है। आगे के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जा चुके हैं। जितने भी ऑपरेशन किए हैं सभी विवेवपूर्ण और सफल रहे हैं।”
The Indian Air Force (IAF) has successfully executed its assigned tasks in Operation Sindoor, with precision and professionalism. Operations were conducted in a deliberate and discreet manner, aligned with National Objectives.
Since the Operations are still ongoing, a detailed…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 11, 2025
भारतीय वायुसेना ने दी जानकारी
एयरफोर्स ने पोस्ट कर लिखा कि “भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने ऑपरेशन सिन्दूर में अपने निर्धारित कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक निष्पादित किया है। संचालन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से किया गया। चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए उचित समय पर एक विस्तृत ब्रीफिंग आयोजित की जाएगी। भारतीय वायुसेना सभी से अटकलों और असत्यापित जानकारी के प्रसार से परहेज करने का आग्रह करती है।”
पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन
हालांकि पाकिस्तान ने रात को फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई। पीर पंजाल इलाके में भी ड्रोन देखे जाने की सूचना है। हालांकि नियंत्रण रेखा पर अब कोई गोलीबारी नहीं हो रही है। यह घटनाक्रम चार दिन तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम पर सहमति जताए जाने के लगभग 3 घंटे बाद हुआ।
विदेश सचिव ने दी जानकारी
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।”