IND vs ENG 2nd Day : भारतीय क्रिकेट टीम ने गेंदबाज़ों ने करा निराश बुमराह को छोड़कर, इंग्लैंड 209/3 ओली पोप के नाबाद शतक और बेन डकेट के अर्ध्दशतक की वजह से इंग्लैंड ने दूसरे दिन पर 3 विकेट पर 209 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर देखा जाए तो इंग्लैंड अभी भी 262 रन पीछे हैं। जसप्रीत बुमराह ने बॉलिंग में किया कमाल पर बाकी के गेंदबाज़ों ने निराश किया। अपनी गेंदबाज़ी के साथ ही में भारत की फील्डिंग के खराब होने के कारण टीम को कुछ फायदा नहीं हुआ और इंग्लैंड की टीम बहुत गेंदों पर आउट होने से बाल-बाल बची।
डकेट ने खेली 62 रन की पारी
टीम इंडिया की 471 रनों की पारी खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने भारत को गेंदबाज़ी में एक बढ़िया शुरुआत दी। साथ ही साथ पहले ओवर में जैक क्रॉली को आउट किया पर फिर अगले 9 ओवरों में भारत ने अच्छे भले तीन मौके गवाएं। भारत को यह ड्रॉप काफ़ी महंगे पड़े क्योंकि डकेट ने 62 रन की पारी खेली और ओली पोप के साथ मिलकर शतकीय पारी खेली। जब बेन डकेट का स्कोर 15 था तो भारतीय टीम की फील्डिंग की वजह से डकेट को 2 जीवनदान मिले। ओली पोप का 60 के स्कोर पर स्लिप में खड़े जायसवाल ने कैच टपकाया। दूसरे दिन पर तीन कैच बुमराह की गेंदों पर छूटे।
BOOM BOOM बुमराह की दमदार गेंदबाजी
भारत की बल्लेबाज़ी की पारी खत्म होने के बाद,जब इंग्लैंड की पारी शुरू होनी थी तब बीच मैच में बारिश होने लगी। बारिश की वजह से मैच आधे घंटे बाद शुरू हुआ और जब मैच शुरू हआ तो तेज गेंदबाजों के लिए कंडिशन काफी बेहतर हो गई थी। बुमराह ने पहले ही ओवर में अपना जादु दिखा दिया। लेकिन दूसरे एंड से सिराज फीके पड़ गए। सिराज पहले के ओवरों में नुकसानदायक साबित हुए पर अपना एंड बदलने के बाद उन्होंने रन कम लुटाए। लेकिन कृष्ण भारतीय टीम के लिए काफी ज़्यादा महंगे साबित हुए। इस गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड ने 10 ओवरों के अंदर 50 रन बना लिए और 22 ओवरों के अंदर टीम का शतक पुरा हो गया।
41 पर गवा दिए भारत ने 7 विकेट
भारत ने अपनी पहली पारी में धुआंधांर 471 रन बनाए। पहले दिन 3 विकेट पर धमाकेदार 359 रन बनाए। इसके बाद अगले दिन भी भारत का नाम बल्लेबाजी के पहले घंटे तक रोशन रहा, लेकिन फिर उसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रफ़तार पकड़ी और दूसरे दिन के पहले सेशन में 4 विकेट चटका दिए और लंच के बाद आखिरी के तीन विकेट भी झटके। जहां जायसवाल और गिल ने पहले दिन पर शतक लगाए और दूसरे दिन पंत का शतक आया लेकिन फिर भी भारतीय टीम 500 रनों के पार न जा पाई। एक पारी में तीन शतक होने के बावजूद यह इतिहास का सबसे कम स्कोर है।