Holi 2025 News : होली पर घर जाने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को मैनेज करने के लिए भारतीय रेलवे ने बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया है। होली के कारण स्टेशनों पर भीड़ के चलते किसी भी तरह की कोई दुर्घटना ना हो, इसके लिए भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि देशभर के 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर केवल कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) वाले यात्रियों को एंट्री मिलेगी।
रेलवे का नया नियम
भारतीय रेलवे के इस कदम के पीछे केवल भीड़भाड़ को रोकना और यात्रि सुरक्षा को बढ़ाना है। रेलवे के यह रूल्स कई बड़े स्टेशन पर लागू की जाएगी। बता दें कि भारतीय रेलवे स्टेशनों पर अक्सर भारी भीड़ होती है। ज्यादातर त्यौहार और छुट्टियों पर लोग घर जाने के लिए आतुर रहते हैं। अब रेलवे के इस नियम से होली पर भीड़ के काम होने की उम्मीद है।
60 स्टेशन पर लागू होगा नियम
रेलवे स्टेशन पर केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को एंट्री मिलेगी। यह नियम 60 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर लागू होगा। इनमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कोलकाता का हावड़ा जंक्शन, चेन्नई का चेन्नई सेंट्रल और बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन जैसे बड़े स्टेशन शामिल है। क्राउड को देखते हुए इस नियम को कई अन्य स्टेशन पर भी लागू किया जाता है।